कड़ी सुरक्षा के बीच नरकटियागंज में ईवीएम सीलिंग का कार्य शुरू
कड़ी सुरक्षा व्यवसथा बीच गुरुवार को कृषि बाजार में बने स्ट्रांग रूम में ईवीएम सीलिंग का कार्य शुरू हो गया है.
नरकटियागंज. कड़ी सुरक्षा व्यवसथा बीच गुरुवार को कृषि बाजार में बने स्ट्रांग रूम में ईवीएम सीलिंग का कार्य शुरू हो गया है. कृषि बाजार परिसर में नरकटियागंज और सिकटा विधान सभा के लिए ईवीएम सीलींग कार्य शुरू हुआ. वाल्मिकीनगर लोकसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता ईवीएम सीलींग कार्य की माॅनीटरिंग करते रहे. एसडीएम सुर्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि ईवीएम सीलिंग के कार्य के लिए 15 टेबल लगाए गए हैं. इस कार्य में 60 कर्मियों को भी लगाया गया है. उन्होंने बताया कि ईवीएम की कमिसनिंग के साथ सीलिंग भी किया जा रहा है. यह कार्य रविवार तक चलेगा. वहीं सिकटा विधान सभा के लिए भी ईवीएम सीलींग का कार्य में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर चन्द्रशेखर कुमारन लगे रहे. एसडीएम श्री गुप्ता ने बताया कि सीलींग कार्य के दौरान चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रह रहे है.उनकी मौजूदगी में ही ईवीएम सीलींग का कार्य किया जा रहा है. ईवीएम और वीपीपैट स्ट्रांग रूम में पहुंच गई हैं.सील होने के पूर्व उनकी कमीशनिंग चल रही है. कमीशनिंग के दौरान भी मॉकपोल होगा कमीशनिंग के लिए लगने वाले सामानों को समस्त सहायक रिटर्निंगऑफिसरों को प्राप्त करा दिया गया है. विधानसभा के बूथ वार ईवीएम मशीन, वीवीपैट को स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया है.कमीशनिंग के लिए एड्रेस टैग, पिंक पेपर सील,लाह, धागा गोला, बूथ ईवीएम के लिए स्टीकर, ट्रांसपरेंट कंटेनर, ट्रांसपरेंट कंअनर रखने के लिए स्टील बॉक्स ,कंट्रोल यूनिट बैट्री को आवश्यकता के अनुसार उपलब्ध करा दिया गया है. वीवीपैट बैट्री और पेपर रोल को भी प्रदान कर दिया गया है. गौरतलब हो कि लोक सभा चुनाव को लेकर नरकटियागंज विधान सभा में 282 बूथ बनाए गए हैं जबकि सिकटा विधान सभा में 281 बूथ बने हैं. दोनों विधान सभा के लिए डिस्पैच सेंटर नरकटियागंज कृषि बाजार परिसर में ही बने हैं. यहीं से दोनों विधान सभा के बूथों पर ईवीएम भेजा जाएगा. पोलिंग पार्टियां भी यहीं से रवाना होंगी. ईवीएम सीलींग के दौरान एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह, बीडीओ सुरज कुमार सिंह, एमओ अमरेन्द्र कुमार, मास्टर ट्रेनर वरेन्द्र कुमर सिंह, हरीमोहन शर्मा आदि मौजूद रहे.सीसीटीवी से हो रही स्ट्रांग रूम की निगहबानी
कृषि बाजार में बने दो स्ट्रांग रूम की निगहबानी सीसीटीवी कैमरे से हो रही है. गोदाम संख्या 4 में बने नरकटियागंज विधान सभा और गोदाम संख्या 7 में बने सिकटा विधान सभा के स्ट्रांग रूम पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि स्ट्रांग रूम के पास जहां दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है वही थानाध्यक्ष समेत पुलिस पदाधिकारियों को सतत निगरानी का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है