टीपी वर्मा महाविद्यालय में परीक्षा, चेकिंग

पी वर्मा महाविद्यालय में आयोजित स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संचालित हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 6:52 PM

नरकटियागंज : टीपी वर्मा महाविद्यालय में आयोजित स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संचालित हो रही है. शनिवार को प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ लक्ष्मीकांत राय ने परीक्षा का निरीक्षण किया. उन्होंने वीक्षकों को कड़ी चेतावनी दी. कहा कि अगर कहीं भी कदाचार के मामले में पाये जाएंगे तो इसके लिए संबंधित वीक्षक जिम्मेवार होंगे उनके विरुद्ध कार्यवाही तय है. उन्होंने दोनों पालियों में मुश्तैदी के साथ निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मजिस्ट्रेट सुनील कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ सच्चिदानंद मंडल, खेल निदेशक सुनील वर्मा, लेखापाल नेसार अहमद आदि भी मौजूद रहे. प्राचार्य ने कहा कि परीक्षा काफी शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में हो रही है. कहीं से काई शिकायत नहीं मिल रही है. वहीं परीक्षा नियंत्रक डॉ सच्चिदानंद मंडल ने बताया कि आज दोनों पालियों में 900 करीब परीक्षार्थी शामिल हुए. पहली पाली में जंतु विज्ञान, गणित, हिन्दी, अंग्रेजी, मैथिली जबकि दूसरी पाली में समाजशास्त्र, प्राचीन इतिहास, मनोविज्ञान, वनस्पति शास्त्र परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा पूर्व सभी परीक्षार्थियों की सघन जांच कर शामिल किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version