पहले दिन ग्रुप ए और ग्रुप बी के परीक्षार्थियों की हुई जेनरल स्टडी विषय की परीक्षा
पहले दिन ग्रुप ए और ग्रुप बी के परीक्षार्थियों की हुई जेनरल स्टडी विषय की परीक्षा
बेतिया. नगर के दो समेत जिले के कुल आठ केंद्रों पर स्नातक सत्र 2021- 24 के पार्ट थ्री की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है. परीक्षा को लेकर जिले में 8 केंद्र बनाया गया है. वहीं नगर में एमजेके कॉलेज व राम लखन सिंह यादव कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होनी थी. इसे देखते हुए केंद्रों पर काफी संख्या में परीक्षार्थी और उनके अभिभावक जमा हो गए. 8.30 के बाद केंद्र के अंदर जांच के बाद परीक्षार्थियों की एंट्री दी गई. पहली पाली सुबह 9 से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर एक बजे से चार बजे तक संचालित हुई. पहले दिन डिग्री थर्ड पार्ट के परीक्षा की शुरुआत जीएस से हुई. पहले दिन ग्रुप ए और ग्रुप बी के विषयों के छात्रों की जीएस की परीक्षा हुई. इसके बाद दूसरे दिन अलग ग्रुप के छात्र छात्राओं के लिए जीएस विषय की परीक्षा आयोजित होगी. एमजेके कॉलेज में परीक्षा नियंत्रक प्रो.(डॉ) पीके चक्रवर्ती ने बताया कि पहली पाली में लगभग 900 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. जबकि दूसरी पाली में 1084 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा कदाचार मुक्त हुई है. राम लखन सिंह यादव कॉलेज में पहली पाली में 723 परीक्षार्थी तो दूसरी पाली में 815 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी. महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ दिग्विजय प्रसाद यादव ने बताया कि काफी सख्ती के साथ जांच के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया है. परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई है. काफी सख्ती के साथ छात्र छात्राओं को केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया है. जो भी छात्र छात्राओं ने चिट पुर्जा लाया था. उसे गेट पर ही निकलवा दिया गया. परीक्षा पूरी तरह से कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से ली गई. एमजेके कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) आरके चौधरी ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में ली जा रही है. प्रवेश के दौरान परीक्षार्थियों का सघन तलाशी की गई. वहीं इलेक्ट्रॉनिक सामानों के प्रवेश पर रोक रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है