एक साथ चार पंचायतों के कार्यपालक सहायक मिले गायब, जवाब तलब
ठंड का असर प्रखंड के कई कर्मियों में देखने को मिल रहा है. पंचायतों में कार्यपालक सहायक से लेकर पंचायत सचिव नजर नहीं आ रहे हैं.
नरकटियागंज. ठंड का असर प्रखंड के कई कर्मियों में देखने को मिल रहा है. पंचायतों में कार्यपालक सहायक से लेकर पंचायत सचिव नजर नहीं आ रहे हैं. इसका खुलासा बुधवार को हुआ, जब एक साथ चार पंचायतों के कार्यपालक सहायक पंचायतों से गायब मिले. पंचायतों में योजनाओं व पंचायत कार्यालय के सुचारू रूप से संचालन को लेकर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने बुधवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान चार पंचायतों में से किसी भी पंचायत में कार्यपालक सहायक उपस्थित नही पाए गए. बीपीआरओ ने सुगौली पंचायत में ग्रामीणों से बात की और उन्हें पंचायत कार्यालय में संचालित आरटीपीएस के बारे में जानकारी देते हुए उसके महत्व के बारे में जागरूक किया. इसके साथ ही बीपीआरओ ने ग्रामीणों को बताया कि जाति, आय, निवास, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र आदि के लिए अब प्रखंड जाने की जरूरत नहीं है. अब ये सारी सुविधाएं उन्हें पंचायत कार्यालय से ही मुहैया कराई जाएगी. बीपीआरओ विवेक आर्य ने बताया कि प्रखंड के शेरहवा, बनवरिया, सुगौली एवं राजपुर तुमकड़िया पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया गया है. हालांकि चारों पंचायत में कार्यपालक सहायक अनुपस्थिति पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि अनुपस्थिति को लेकर राजपुर तुमकड़िया के कार्यपालक सहायक से संपर्क करने की कोशिश की गई है, लेकिन संपर्क नहीं हो सका है. वही अन्य कार्यपालक सहायकों से भी अनुपस्थित होने का कारण पूछा जा रहा है. उन्होंने कहा कि पंचायत कार्यालय को हर हाल में संचालित किया जाना है, ताकि उसका लाभ पंचायत वासियों को मिल सके. वही दूसरी तरफ बीपीआरओ ने भसुरारी, रखइ चम्पापुर एवं बरवा बरौली आदि पंचायतों में क्रियान्वित योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान तकनीकी सहायक सुनील कुमार, लेखापाल अभिनव कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है