11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुनील की जीत पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी

एनडीए समर्थित जेडीयू प्रत्याशी सुनील कुमार कुशवाहा के जीत पर एनडीए के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की शाम ढोल-नगाड़े के बीच जमकर आतिशबाजी की. साथ ही लोगों को बधाइयां देते हुए मिठाइयां बांटी.

इनरवा. एनडीए समर्थित जेडीयू प्रत्याशी सुनील कुमार कुशवाहा के जीत पर एनडीए के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की शाम ढोल-नगाड़े के बीच जमकर आतिशबाजी की. साथ ही लोगों को बधाइयां देते हुए मिठाइयां बांटी. एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाया. बता दें कि जैसे जैसे एनडीए सह जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार कुशवाहा के पक्ष में रुझान बढ़ता जा रहा था. वैसे-वैसे कार्यकर्ताओं में उमंग की मस्ती जोर पकड़ती जा रही थी. शाम के बाद तो उमंग का माहौल परवान चढ़ गया. जेडीयू कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भी बधाई दी है. कहा कि यह जीत भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए है. उन्होंने उम्मीद व्यक्त कि इस बार पिछली बार के उपेक्षा में वाल्मीकिनगर लोक सभा क्षेत्र में और बेहतर कार्य करेंगें सुखलही पंचायत के मुखिया पति यशवंत यादव ने कहा कि जाति बंधन को तोड़ देश की जनता ने एनडीए प्रत्याशी को राष्ट्रीय एकता और विकास के नाम पर वोट दिया. जीत के बाद अभिषेक कुमार, देवेंद्र कुमार, विनोद कुमार, प्रदीप पटेल, मदन पटेल आदि सैकड़ों ने खुशी जताई. लौरिया . वाल्मीकिनगर लोकसभा में जदयू कार्यकर्ता अपनी जीत की खुशी में लबरेज है. वहीं नवनिर्वाचित सांसद सुनील कुमार कुशवाहा का जगह-जगह स्वागत हो रहा है. लौरिया में स्वागत के दौरान सुनील कुमार कुशवाहा ने कहा कि यह जीत अकेले उनकी जीत नहीं है. यह जीत हर उस व्यक्ति और कार्यकर्ता की जीत है. मौके पर कन्हैया कुशवाहा, हिमांशु कुमार, पूर्व मुखिया संजय कुमार, लडू सिंह, मन्नू कुमार, दीपू तिवारी, शशि कुमार कुशवाहा, ई शैलेश कुमार, राजा मुखिया, इक़बाली सिंह, चन्दन सैनी,राजकुमार प्रसाद लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें