29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4623.92 मिट्रिक टन सीएमआर का चावल के बकायेदारों को 15 तक की मोहलत

जिले के 58 पैक्स, एक व्यापार मंडल व 4 मिलरों के यहां 4623.92 मिट्रिक टन सीएमआर का चावल अब तक बकाया है.

बेतिया . जिले के 58 पैक्स, एक व्यापार मंडल व 4 मिलरों के यहां 4623.92 मिट्रिक टन सीएमआर का चावल अब तक बकाया है. सीएमआर का चावल आपूर्ति करने को लेकर जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने 15 सितंबर तक डेडलाइन तय किया गया है. निर्धारित समय सीमा के अंदर चावल की आपूर्ति नहीं होने पर संबंधित मिलर, व्यापार मंडल के अध्यक्ष व पैक्स अध्यक्षों के विरुद्ध गबन की एफआईआर दर्ज होगी. साथ ही व्यापार मंडल व पैक्स अध्यक्षों को चुनाव लड़ने से वंचित कर दिया जायेगा. वही मिलरों को ब्लैकलिस्टेड किया जायेगा. चावल आपूर्ति के निर्धारित समय सीमा में मांत्र 9 दिन ही बचे हैं. अगर आंकड़ों पर गौर किया जाय, तो पैक्स व व्यापार मंडलों ने 119.51 मिट्रिक टन सीएमआर का चावल आपूर्ति नहीं किया है. जबकि चार मिलर उदिति एग्रो इंड्रस्टी प्राइवेट लिमिटेड के यहां 314.37 मिट्रिक टन सीएमआर का चावल लंबित हैं. जबकि एमएस जेएस एग्रो इंड्रस्टी के यहां 1537.96 मिट्रिक टन, मेसर्स सोहसा पैक्स राइस मिल के यहां 228.26 मिट्रिक टन, मेसर्स मां विंधवासनी एग्रो इंड्रस्ट्रीज व मेसर्स मां मैहर फुड प्रोससेसिंग प्राइवेट लिमिटेड के यहां 66.29 मिट्रिक टन सीएमआर का चावल लंबित हैं. — 284 समितियों ने की थी धान की खरीदारी जिले के 284 पैक्स और व्यापार मंडलों के द्वारा धान की खरीदारी की गई थी, लेकिन सीएमआर चावल की आपूर्ति जिले में संतोषजनक नहीं है. उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा के अंदर चावल की आपूर्ति नहीं होने पर संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, मिलर, पैक्स और व्यापार मंडल की अध्यक्षों पर कार्रवाई तय है. इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम दिनेश कुमार राय ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह एडीएम विभागीय जांच कुमार रवींद्र को सीएमआर चावल के मॉनिटरिंग का आदेश दिये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें