मुर्गा व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी मांगी
पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है.
बेतिया. बानूछापर थाने के बेलवा मोड़ स्थित जिला चिकेन सेंटर के मालिक से मारपीट कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. नगर के कालीबाग नोनियार मोहल्ला निवासी मुर्गा व्यवसायी इरफान अली ने बानूछापर थाने में बेलवा गांव के तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. बानूछापर ओपी प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि इरफान अली की शिकायत पर बेलवा गांव निवासी रोहित ठाकुर, गोलू ठाकुर व बिट्टू कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छानबीन कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. इरफान अली ने बताया है कि 14 मार्च की सुबह 7.39 बजे तीनों दुकान पर पहुंचे. बोला कि 13 मार्च को फोन कर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी थी. पैसा तुमने नहीं दिया. जिंदा रहना होगा, तो पांच लाख रुपये देना होगा. इसके बाद इरफान अली के साथ मारपीट की. मारपीट की घटना व्यवसायी की दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी है. एफआइआर की जांच पुलिस कर रही है.