बारिश से खिले किसानों के चेहरे, मिली भीषण गर्मी से राहत

मंगलवार की सुबह हुई जोरदार बारिश के साथ माॅनसून का आगमन हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 9:41 PM

मझौलिया. मंगलवार की सुबह हुई जोरदार बारिश के साथ माॅनसून का आगमन हो गया. जोरदार बारिश से एक तरफ जहां किसानों के चेहरे खिल गए, वहीं दूसरी ओर भीषण गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है. जोरदार बारिश और हवा के कारण वातावरण में नमी का एहसास हुआ. दूसरी तरफ धान के बिचड़ों के लिए रामबाण साबित हुआ है. धान के बिचड़े जो गर्मी के कारण सूख रहे थे, उनमें एकबारगी जान आ गई है. साथ ही कुछ क्षेत्रों के किसानों द्वारा धान की रोपाई कार्य शुरू कर दिया गया है. इधर जोरदार बारिश के कारण बच्चों को विद्यालय जाने में काफी कठिनाई हुई तथा सड़कों पर जल जमाव हो गया है. कई किसानों ने बताया कि यह बारिश से गन्ने की फसल, मक्का की फसल और सब्जियों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध हुआ है. बारिश से धान के बिचड़ों में आयी जान मैनाटांड़. मंगलवार की अहले सुबह से ही मौसम में हुए अचानक बदलाव से प्रखंड क्षेत्र में बारिश हुई. पानी के अभाव में सूख रहे धान के बिचड़ों में इस बारिश से जान-सी आ गयी. वहीं ईख के फसल को भी बारिश से फायदा हुआ है. किसान सरजूग यादव, मुन्ना महतो, जमादार राउत, अभय प्रसाद राजेंद्र तिवारी आदि ने बताया कि जिस तरह से कड़ी धूप में बिचड़े जल रहे थे, लेकिन सुबह में हुई बारिश से धान की बिचड़ों को काफी फायदा हुआ है. वहीं पंपसेट से बिचड़ों को पटाने से मुक्ति मिल गई है. बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत भी मिली है. मौसम सुहाना होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. उधर बारिश से प्रखंड मुख्यालय में पुराना अस्पताल चौक से आगे सड़क पर जलजमाव हो गया है. एक से डेढ़ फीट पानी के रहने से राहगीरों को परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version