मधुबनी. सीमावर्ती कुशीनगर थाना बरवापट्टी क्षेत्रांतर्गत ग्राम अमवाखास रामजानकी मंदिर के पुजारी फलहारी बाबा की हत्या मामले में अभियुक्त राजकरन महतो पुत्र गोपाल महतो सा. अमवाखास टोला कपरधिक्का थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर, तथा मनोज शर्मा पुत्र गुल्ली शर्मा सा. भुईधरवा थाना भितहा पं चम्पारण (बिहार) को थाना बरवापट्टी टीम की संयुक्त टीम छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया उनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है