20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में जमकर काटा बवाल

बगहा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत मधुबनी प्रखंड के दहवा में एक निजी नर्सिंग होम में गुरुवार की दोपहर इलाज के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गयी.

बगहा/मधुबनी. बगहा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत मधुबनी प्रखंड के दहवा में एक निजी नर्सिंग होम में गुरुवार की दोपहर इलाज के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गयी. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा. वही परिजनों ने चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही से मौत होने का आरोप लगाते घंटों हो हंगामा किया. जिसकी सूचना मिलते ही धनहा प्रभारी थानाध्यक्ष तेजस्वी कुमार व पीएचसी प्रभारी डॉ. आनंद कुमार संजीवनी हेल्थ केयर पहुंचे. जहां मृतक के परिजन इलाज में लापरवाही से प्रसूता की मौत होने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर रहे थे. इस घटना के बाद अस्पताल के चिकित्सक व कर्मी अस्पताल छोड़कर फरार हो गए है. उक्त घटना मधुबनी प्रखंड के दहवा स्थित संजीवनी हेल्थ केयर का है. जहां आशा द्वारा धनहा थाना के सेमरहिया निवासी व प्रसूता मरीज पूजा देवी को प्रसव पीड़ा के दौरान बहला फुसलाकर संजीवनी हेल्थ केयर में भर्ती कराया गया था. रात के करीब दो बजे अस्पताल द्वारा मरीज का इलाज शुरू किया गया. इलाज के साथ ही महिला की स्थिति बिगड़ने लगी. जिसे देख अस्पताल के चिकित्सक व कर्मी अस्पताल छोड़कर फरार हो गए एवं मरीज पूजा देवी की मौत हो गयी. मृतका के ससुर रामसेवक यादव का कहना है कि वे अपनी पतोहू को प्रसव पीड़ा होने पर संजीवनी हेल्थ केयर अस्पताल लाए थे. अस्पताल में मरीज का गलत इलाज हुआ था. जिस कारण उसकी स्थिति बिगड़ गयी. इसके बाद गुरुवार को मरीज के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. वहीं परिजन अस्पताल में डीएम के आने की भी मांग पर अड़े रहे. बोले पीएचसी प्रभारी घटना की सूचना पर दहवा पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आनंद कुमार भी संजीवनी हेल्थ केयर पहुंचे. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा मामले की जांच की गयी है. लेकिन इस संबंध में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि तीन माह पूर्व में भी एक मरीज की मौत के बाद अस्पताल को उनके द्वारा सील कराया गया था. लेकिन संचालक द्वारा पुन: अस्पताल को खोलकर मरीजों का इलाज किया जा रहा था. पीएचसी प्रभारी ने बताया कि इसकी जानकारी उनके द्वारा वरीय पदाधिकारी को दे दी गयी है. आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी. बोले प्रभारी थानाध्यक्ष वही धनहा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष तेजस्वी कुमार ने बताया कि संजीवनी हेल्थ केयर में प्रसूता के मौत की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. परिजनों द्वारा मृतका के शव को पोस्टमार्टम नहीं कराने की सहमति पर स्थानीय जनप्रतिनिधि के देखरेख में मृतका के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में कुछ कतिपय लोगों द्वारा सड़क जाम कर हंगामा किया जा रहा था. जिन्हें चिन्हित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लोगों को चिन्हित कर उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें