करंट की चपेट में आने से किसान की मौत
करंट की चपेट में आने से किसान की मौत
नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के बरवा बरौली गांव में खेत में काम करने के दौरान एक किसान बिजली करंट की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान बरवा बरौली गांव निवासी भोज महतो 50 वर्ष के रूप में की गई है. हालांकि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि किसान भोज महतो अपने खेत में रोपनी के लिए जुताई करने गया था. वहीं मस्जिद में लाईन सप्लाई के लिए ले जाया गया बिजली का तार उसके खेत में पहले से गिरा हुआ था. किसान को दिखाई नहीं दिया और वह विद्युत तार की चपेट में आ गया. हालांकि वह खेत में करंट लगने से कुछ देर तक छटपटा रहा. लेकिन आसपास काम कर रहे लोग उसे करंट से छुड़ाने की जेहमत नहीं उठाएं. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है