चारा लाने गया किसान भालू के हमले में घायल, रेफर
पशुओं के लिए चारा काट रहे किसान पर हमला बोल उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया
रामनगर(पचं). वाल्मीकि टाइगर परियोजना के जंगल से बुधवार को निकला भालू रिहायशी क्षेत्र में चला गया. वहां पशुओं के लिए चारा काट रहे किसान पर हमला बोल उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना के बाद मंचगवा पंचायत के घोडाघाट खैरहनी गांव में हड़कंप मच गया. आनन फानन में जख्मी किसान को स्थानीय पीएचसी लाया गया. वहां मौजूद चिकित्सक डॉ. शाहिद ने उसका प्राथमिक उपचार कर बेतिया रेफर कर दिया. ग्रामीणों से के अनुसार किसान चंदू महतो (40) गांव के समीप सरेह में पालतू पशुओं का चारा काटने गया था. इस बीच अचानक एक भालू ने उसपर हमला बोल दिया. उसके सिर व गर्दन में भालू के नाखून से गहरा जख्म बन गया. भालू के हमले से ग्रामीणों में भय व्याप्त है. सरेह में दिनभर आवागमन बंद रहा. चिकित्सक ने बताया कि भालू के हमले में जख्मी व्यक्ति का प्राथमिक उपचार किया गया. बेहतर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है