Loading election data...

सोता नदी पर अवैध कब्जा से नाराज, किसानों ने जताया विरोध, किया प्रदर्शन

धनहा थाना क्षेत्र के अंचल के खोतहवा पंचायत में खोतहवा सोता में अवैध कब्जा को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 9:30 PM

मधुबनी. धनहा थाना क्षेत्र के अंचल के खोतहवा पंचायत में खोतहवा सोता में अवैध कब्जा को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि अंचल द्वारा पैसा लेकर उक्त भूमि पर अवैध कब्जा कराया जा रहा है. खोतहवा नाला में अवैध कब्जा कर घर का निर्माण कर लेने से तीन पंचायतों के दर्जनों गांवों का बारिश का पानी का निकासी रुक जायेगा. जिससे लगभग 50 हजार एकड़ किसानों के जमीन में लगी फसल बर्बाद हो जायेगा. ग्रामीणों का कहना है कि अंचलाधिकारी से कई बार गुहार लगाने के बाद भी उक्त भूमि से अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है. विरोध प्रदर्शन कर रहे भाकपा माले नेता प्रदीप ठाकुर. ग्रामीण घनश्याम दुबे. प्रियांशु. केदार साह.प्रदीप यादव. ओमप्रकाश बैठा.मुकेश गुप्ता आदि का आरोप है कि खोतहवा नाला से तीन पंचायतों के दर्जनों गांवों का बारिश का पानी निकलने का मुख्य स्रोत है. प्रत्येक वर्ष बारिश के मौसम में इसी रास्ते बारिश का पानी खेतों से होकर बांसी नदी में गिरता है.इस नाले में गांव के कुछ दबंग किस्म के व्यक्ति कोटेदार रामनरेश बैठा, सुग्रीव यादव, प्रभंश यादव दोनों, सुरेश यादव के द्वारा नाले के पास अवैध कब्जा करके निर्माण कराया जा रहा है. इन लोगों द्वारा अवैध निर्माण करने से नाला का मुह बंद हो जाएगा. जिससे बारिश के मौसम में पानी का निकासी बंद हो जाएगा. बारिश का पानी खेतों में जमा होने से लगभग 50 हजार एकड़ से ज्यादा किसानों के खेत में लगी फसल बर्बाद हो जाएगा. सोता से अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कई बार अंचलाधिकारी को आवेदन दिया गया है. उसके बाद भी इन लोगों के द्वारा उक्त नाले के मुह पर अवैध रूप से कब्जा कर कच्चे मकान का निर्माण कराया जा रहा है. बोले सीओ: सीओ नंदलाल राम ने बावत जानकारी में बताया कि मामला संज्ञान में है. सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजा जा चुका है. जिसमे पक्ष रखने को कहा गया था. परंतु उपस्थित नहीं हुए पुनः दुबारा हल्का कर्मचारी को भेज कर कार्य को रोक दिया गया है और दूसरा नोटिस भी भेजा जा रहा है. अगर वो लोग पक्ष नहीं रखते है तो तीसरे नोटिस के बाद अतिक्रमण बलपूर्वक हटाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version