टिड्डियों को देख सहमे किसान

टिड्डियों को देख सहमे किसान

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2020 9:34 AM

गंडक पार के ठकराहां, मधुबनी व भितहां प्रखंड के पंचायतों में शनिवार की टिड्डी दल के प्रवेश से कृषि विभाग के अधिकारियों की बेचैनी बढ़ गयी है. जबकि भारी संख्या में टिड्डी देख किसान सहमें हिुए हैं.ठकराहां बीएओ श्रीलाल प्रसाद व किसान सलाहकार प्रभुनाथ तिवारी ने प्रखंड क्षेत्र के गांवों में पहुंच किसानों से ढोल थाली बजा कर टिड्डी दल से निपटने व उन्हें भगाने के लिए अपील किया. आवाज की गूंज सुन कर टिड्डी दल यूपी की ओर मुड़ गया. हालांकि बीएओ ने बताया कि इनके दुबारा लौटने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.

मधुबनी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के सभी कृषि समन्वयक एवं कृषि सलाहकारों को शनिवार को बीएओ द्वारा अपने-अपने पंचायतों में कैंप करने एवं किसानों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया. बीएओ संजय कुमार शर्मा ने बताया कि प्रखंड के सभी कृषि समन्वयक व कृषि सलाहकार को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने पंचायतों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करें.

रक्षा दल के सहयोग से लाउडस्पीकर डीजे की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें. उन्होंने बताया कि पंचायत में क्लोरपाइरिफास आदि कीटनाशक को उपलब्ध कराने की बात कही गयी है. भितहां प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय प्रखंड के डीही पकड़ी एवं खैरवा पंचायत में शनिवार की सुबह लाखों की संख्या में टिड्डियों का दल पहुंच गया.

जहां खेतों में फसलों के ऊपर बैठे टिड्डियों को देख किसान हैरान हो गये. वहीं स्थानीय मुखिया पति जयप्रकाश राम ने इसकी सूचना स्थानीय प्रखंड प्रशासन को देते हुए कार्रवाई की मांग किया है.बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कृषि विभाग को निर्देश दिया गया है कि तत्काल इस कीट से निजाद पाने के लिए कार्रवाई किया जाये.

Next Article

Exit mobile version