वृद्ध पर जानलेवा हमला,अस्पताल में आते तोड़ा दम
गेहूं खेत में रात्रि में झुगी झोपड़ी में रखवाली कर रहे 60 वर्षीय वृद्ध को अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिसकी इलाज के दौरान बुद्ध ने दम तोड़ दिया है.
बगहा. गेहूं खेत में रात्रि में झुगी झोपड़ी में रखवाली कर रहे 60 वर्षीय वृद्ध को अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिसकी इलाज के दौरान वृद्ध ने दम तोड़ दिया है. इस प्रकार वृद्व की निर्मम हत्या किया गया. घटना पटखौली थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलपुर औसानी पंचायत के मंगलपुर औसानी सरेह की घटना जहां 60 वर्षीय वृद्ध व मंगलपुर निवासी किशुन बीन अपने गांव के सरेह स्थित रात्रि में गेहूं फसल की रखवाली खेत में बने झुगी झोपड़ी में रहकर कर रहा था कि अज्ञात लोगों द्वारा सरेह में धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया था. शनिवार की सुबह जब घर के परिजन अपने पिता को घर नहीं पहुंचे देख. उसका पुत्र जंगली बीन जब अपने खेत पहुंचा. तो देखा कि झोपड़ी में मेरे वृद्ध पिता को किसी ने धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया है.
बेरहमी से धारदार हथियार से मार कर किया गया है निर्मम हत्या
वह शोर गुल करते हुए इसकी सूचना परिजन एवं गांव वालों की थी. सूचना मिलते ही परिजन के साथ स्थानीय लोग खेत पहुंचे और गंभीर स्थिति में वृद्धि को इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल लाया छह ड्यूटी में चिकित्सक डॉ. विजय कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा था कि इलाज के दौरान बुद्ध ने दम तोड़ दिया. वहीं वृद्ध के पुत्र जंगली बीन ने बताया कि हमारे परिवार वालों के साथ किसी से कोई विवाद नहीं था. बावजूद अज्ञात लोगों द्वारा मेरे वृद्ध पिता को बेरहमी से धारदार हथियार से मार कर निर्मम हत्या कर दिया गया है. हत्या क्यों हुई. समाचार लिखे जाने तक नही हो पाई है.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस
गौरतलब हो कि वृद्ध के अस्पताल में मौत के बाद स्थानीय नगर थाना को सूचना दी गई. नगर थाना पुलिस ने इसकी सूचना पटखौली थाना को दिया. सूचना मिलते ही पटखौली थाना की पुलिस अनुमंडल अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों से पूछताछ करते हुए कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
बोले थानाध्यक्ष
इस बाबत बगहा पटखौली थानाध्यक्ष अनीश कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही. वहीं परिजनों से लिखित आवेदन देने को बोला गया है. बावजूद पुलिस गंभीरता से इसकी जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है