भालू के बाद तेंदुए की चहलकदमी से लोगों में भय व्याप्त
वीटीआर वन प्रमंडल दो के वनवर्ती इलाकों में इन दिनों वन्यजीवों के चहलकदमी से ग्रामीण भय के माहौल में जीवन जीने को मजबूर है.
वाल्मीकिनगर. वीटीआर वन प्रमंडल दो के वनवर्ती इलाकों में इन दिनों वन्यजीवों के चहलकदमी से ग्रामीण भय के माहौल में जीवन जीने को मजबूर है. बताते चले कि पड़ रही भीषण गर्मी के कारण मनुष्य सहित जीव जंतु भी बेहाल है. गर्मी से राहत की तलाश में मनुष्य सहित जीव जंतु इधर-उधर विचरण कर रहे हैं. इसी क्रम में वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी क्षेत्रों में इन दिनों भालू की चहलकदमी लगातार हो रही है. अब भालू के बाद तेंदुए का भी विचरण इन क्षेत्रों में होने लगा है. सोमवार की सुबह जटाशंकर चेक नाका के समीप एक तेंदुए को देख लोगों में भय व्याप्त हो गया. हालांकि तेंदुआ चहलकदमी करते हुए जल्द ही वन क्षेत्र की ओर चला गया. इस बाबत वाल्मीकिनगर रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि वन क्षेत्र से रिहायशी क्षेत्र सेट और खुले होने के कारण यह वन्यजीव कभी-कभी अपना रुख इधर कर लेते हैं. वनक्षेत्र में वन्यजीवों का विचरण सामान्य प्रक्रिया है. लोगों से अपील की जाती है कि वह सतर्क और सजग रहे. किसी भी वन्यजीव को देख तत्काल इसकी सूचना वन कार्यालय को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है