पर्व त्यौहार भारतीय सभ्यता संस्कृति के प्रतीक : थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष ने कहा कि पर्व त्योहार भारतीय सभ्यता संस्कृति के प्रतीक है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 10:29 PM
an image

मझौलिया . दुर्गा पूजा समिति बखरिया द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा समारोह के निमित्त बने ज्ञान मंच का विधिवत उद्घाटन थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र और जिला पार्षद लाल यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. थानाध्यक्ष ने कहा कि पर्व त्योहार भारतीय सभ्यता संस्कृति के प्रतीक है. पौराणिक गौरव गाथा को याद दिलाते हुए शांति, प्रेम, सौहार्द, सद्भावना और सामाजिक समरसता का संदेश देते हैं. थानाध्यक्ष ने चेताया कि शांति भंग करने वालों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. पर्व को पूरे पवित्र और पावन भाव से मनाया जाए. दुर्गा पूजा समिति बखरिया के अध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्र द्वारा थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र, जिला पार्षद लालू यादव, एएसआई बिहारी प्रसाद निराला को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. मौके पर आचार्य पंडित गुड्डू चौबे, समाजसेवी एकबाली राम, सरपंच प्रतिनिधि पूरण दास, पूर्व सरपंच मनोज पटेल, पूर्व मुखिया सुरेश साह, बिंदु यादव, मुन्नीलाल पटेल, रवि पटेल, संजय महतो, अजय यादव, गोपीचंद यादव, भीखम दास, तारकेश्वर सिंह, उमेश सिंह, पप्पू मिश्रा, नंदू सिंह, सत्यम सिंह, उमेश साह, सुरेश प्रसाद, सोमेश्वर प्रसाद, धर्मनाथ प्रसाद, रामबाबू प्रसाद, नगीना राम, सूरज ठाकुर, अखिलेश यादव, आदित्य सिंह, निक्कू पटेल और आरती देवी सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे. वही माता जागरण सहोदरा के चंचला बिहारी, निधि गुप्ता आदि कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोहते हुए झूमने पर मजबूर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version