उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पखनाहा में छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट, एक घायल

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पखनाहा में बुधवार को मामूली विवाद में नवीं एवं दसवीं के छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 8:55 PM

बैरिया. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पखनाहा में बुधवार को मामूली विवाद में नवीं एवं दसवीं के छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई. जिसमें एक दसवीं क्लास के छात्र सुजीत कुमार घायल गया. दो गुट के बीच हो रहे झगड़े को देख कुछ छात्रों ने 112 मोबाइल पुलिस को फोन किया, जो घटनास्थल पर उपस्थित हुई और इसके बाद झगड़ा शांत हुआ.

इस संबंध में घायल छात्र सुजीत ने स्थानीय थाना में भी प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. जिस आवेदन को स्कूल के प्रधानाध्यापक ने अग्रसारित किया है. इस संबंध में दसवीं के छात्र गोलू कुमार ने बताया कि वह परीक्षा देने के लिए घर से अपने भाई का मोटरसाइकिल लेकर आया रहा था. बाइक चलाने पर धूल उड़ रही थी जो उड़कर फील्ड में खड़े फैजल के शरीर पर पड़ गया. इसके बाद फैजल गाली देने लगा. मना करने पर नहीं माना तो उसने ने भी गाली दे दी. हालांकि वहां बीच बचाव हो गया और कोई झगड़ा नहीं हुआ. जब गुड्डू अपने मित्रों के साथ कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए बाजार में गया तो फैजल के मित्रों ने घेर कर इन लोगों की पिटाई की. जिसमें सुजीत घायल हो गया. प्रभारी थानाध्यक्ष मधु कुमारी ने बताया कि अभी आवेदन प्राप्त हुआ है. घटना की जानकारी मिली है, आवेदन मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version