बच्चों के विवाद में दो पक्षों में मारपीट

शिकारपुर थाना क्षेत्र के महुआ गांव में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना घटी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 9:17 PM

नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के महुआ गांव में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना घटी है. जिसमें दोनों पक्षों की तरफ पांच लोग घायल हुए हैं. मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर एफआईआर दर्ज कराई है. मामले में एक पक्ष के फकरूदीन मियां ने एफआईआर दर्ज कराते हुए शहाबुद्दीन अंसारी, आमिर मियां, समेत सात लोगों को आरोपित किया है. आरोप है कि उसकी पुत्री शौच करने गई तो उक्त आरोपितों के पुत्र भी पीछे पीछे जाने लगे. इसकी शिकायत करने पर आरोपितों ने मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के शहाबुद्दीन अंसारी ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. इसमें गांव के ही फकरूल अंसारी, इजहार अंसारी समेत अन्य लोगों को आरोपित किया है. आरोप है कि वह अपने परिवार के साथ घर पर था. उसी दौरान उक्त सभी आरोपित लाठी डंडे से लैस होकर आए और मारपीट करने लगे. इस दौरान उक्त आरोपितों ने मारपीट कर पैर को बुरी तरह घायल कर दिया और सिर पर डंडे से मारकर घायल कर दिया है. बचाने के क्रम में घर की महिलाओं को भी पीटा. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version