भूमि विवाद में मारपीट, दो महिला समेत 10 घायल, रेफर
बलथर थाना क्षेत्र के परसौनी गांव में ससुराल में हिस्से की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घट गई. जिसमें दो महिला समेत दस लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए.
सिकटा.बलथर थाना क्षेत्र के परसौनी गांव में ससुराल में हिस्से की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घट गई. जिसमें दो महिला समेत दस लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए. परिजनों की मदद से सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकटा लाया गया, जहां गम्भीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए बेतिया भेज दिया. जख्मियों में एक पक्ष से मुस्मात यशोदा (35), सोनालाल पटवा (72), रामविजय पटवा (33) व श्यामविजय पटवा(31) समेत आदेश पटवा (17) शामिल है. वही दूसरे तरफ से प्यारेलाल पटवा व इनका पुत्र संजय कुमार पटवा (30), अजीत कुमार पटवा(25) व आकाश कुमार पटवा (21) समेत इनकी पत्नी प्रभा देवी(62) शामिल है. जानकारी के मुताबिक सोनालाल पटवा का परिवार परसौनी में रहता है. वही प्यारेलाल बेतिया में रहते हैं. यहां के सभी जायदाद सोनालाल के देखरेख में रहता है. सोमवार को प्यारेलाल के हिस्से की घड़ारी भूमि पर उनके दूसरे पक्ष ने घर बनाने लगे थे. जानकारी होने पर वे लोग पहुंचकर विरोध किया. जिसे लेकर दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. प्यारेलाल व सोनालाल पटवा दोनों पक्ष उसे अपनी जमीन बता रहे थे. बलथर थानाध्यक्ष नीतिश कुमार ने कहा कि मारपीट दो साड़ुओं के बीच हिस्सेदारी को लेकर हुई है. सभी घायल सीएचसी सिकटा से बेतिया के लिए रेफर हो गए है. फर्दब्यान आने पर अग्रेतर कार्यवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है