22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में मारपीट, 11 घायल, पांच गंभीर व रेफर

रविवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट हुई. इसमें ग्यारह लोग घायल हो गए,

योगापट्टी . शनिचरी थाना क्षेत्र के बकुचिया गांव में रविवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट हुई. इसमें ग्यारह लोग घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया. वहीं ड्यूटी मे तैनात डॉ सुचिन्द्र कुमार राय ने बताया कि भूमि विवाद में जख्मी ग्यारह लोगों का इलाज किया गया. इसमें पांच लोगों की नाजुक स्थिति को देखते हुए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इनमें एक पक्ष के जख्मी युवक की पहचान बकुचिया गांव निवासी रोज मोहम्मद मियां, अली हुसैन, फिदा हुसैन, जुलेखा नेशा, वहीं दूसरे पक्ष से बाबूलाल यादव, मोहन यादव, अनिल यादव, रुकमला देवी, अखिलेश यादव, भोला यादव तथा ज्योति कुमारी के नाम शामिल हैं. रविवार को दोनों पक्षों में भूमि विवाद में जमीन दखल को लेकर बक झक शुरू हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर फरसा और लाठी डंडे से हमला कर दिया. आसपास के लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सीएससी में भर्ती कराया गया. वहीं शनिचरी थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी ने बताया कि भूमि विवाद में मारपीट हुई है. आवेदन मिलते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें