ट्रक की चपेट में आने से फाइनेंस कर्मी की मौत
सड़क दुर्घटना में निजी फाइनेंस कर्मी की मौत बुधवार की शाम हो गई. मृतक नौतन थाना के दक्षिण तेलहुआ वार्ड 4 निवासी अमरीका साह का पुत्र चंदन कुमार (20) था.
मझौलिया/सरिसवासड़क दुर्घटना में निजी फाइनेंस कर्मी की मौत बुधवार की शाम हो गई. मृतक नौतन थाना के दक्षिण तेलहुआ वार्ड 4 निवासी अमरीका साह का पुत्र चंदन कुमार (20) था. घायल अवस्था में परिजन जीएमसीएच लाएं, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने पहुंचें मृतक के चाचा भागवत साह ने बताया कि चंदन मझौलिया थाना के मोहदीपुर ढाला के समीप एक फाइनेंस कम्पनी में कलेक्शन एजेंट के पद पर कार्य करता था. बुधवार की दोपहर दक्षिण तेलहुआ से जगदीशपुर होते हुए अपने कार्यालय जा रहा था. जैसे ही मझौलिया व नानोसती के बीच पहुंचा तो गन्ना लदे ट्रक ने संतुलन खो दिया और बाईक सवार को टक़्कर मार दिया. जिससे चंदन गंभीर रूप से घायल हो कर गिर गया. स्थानीय लोगों ने मझौलिया पीएचसी इलाज के लिए भर्ती कराए. गंभीर रूप से घायल का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच रेफर कर दिया गया. परिजन घायल चंदन को ढाई बजे जीएमसीएच लाए. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि ट्रक को मझौलिया पुलिस ने जब्त कर लिया है. जीएमसीएच नाका प्रभारी रामकुमार पासवान ने बताया कि शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक तीन भाई में बड़ा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है