टेंपो-बाइक में टक्कर से फाइनेंसकर्मी की मौत, साथी गंभीर
थाना क्षेत्र के हरपुरवा बंगाली चौक के समीप बेतिया से आ रही बाइक और योगापट्टी से बेतिया जा रहे टेंपो में जोरदार टक्कर हो गई.
योगापट्टी (पचं). थाना क्षेत्र के हरपुरवा बंगाली चौक के समीप बेतिया से आ रही बाइक और योगापट्टी से बेतिया जा रहे टेंपो में जोरदार टक्कर हो गई. इससे बाइक सवार दो युवकों घायल हो गए. पीछे सवार युवक के सिर पर ज्यादा चोट के कारण 112 पुलिस टीम उसे बेतिया जीएमसीएच ले गयी. वहां उसकी मौत हो गई. उसकी पहचान उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी के कर्मी मोतिहारी के कल्याणपुर गांव निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई है.बाइक सवार दूसरा घायल व्यक्ति को योगापट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया जीएमसीच रेफर कर दिया है. दूसरे युवक की पहचान मोतिहारी जिले के महारानी गांव निवासी सुनील कुमार के पुत्र कमल कुमार (35) के रूप में हुई है. उसका इलाज जीएमसीएच में चल रहा है. इस घटना में टेंपो में सवार एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. उसकी पहचान बथवरिया थाने के चन्द्रहां गांव निवासी किशोरी मांझी के पुत्र राजा मांझी (28) के रूप में की गई है. उसका इलाज सीएससी योगापट्टी में चल रहा है. पुलिस टेंपो और बाइक को जब्त कर थाने ले गयी. ट्रेंपो चालक घटना के बाद फरार है. पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है