इंजीनियरिंग कॉलेज के मेस ठेकेदार पर लगा एक लाख का अर्थदंड

शुक्रवार की रात कुमारबाग के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में भोजन में छिपकली पाए जाने के मामले में कॉलेज प्रबंधन की ओर से सात सदस्यीय जांच टीम गठित की गई थी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 9:03 PM

चनपटिया. शुक्रवार की रात कुमारबाग के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में भोजन में छिपकली पाए जाने के मामले में कॉलेज प्रबंधन की ओर से सात सदस्यीय जांच टीम गठित की गई थी. मामले में गठित जांच समिति ने कॉलेज प्रबंधन को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है. सोमवार को सौंपे गए जांच रिपोर्ट में समिति ने पाया है कि रात्रि में भोजन वितरण के दौरान किसी समय छिपकली भोजन में गिर गई होगी. उन्होंने भोजन में छिपकली पाए जाने का कारण मेस कर्मी की लापरवाही को ठहराया है. समिति ने मेस के ठेकेदार के एक लाख रुपए की जमा सुरक्षित राशि को जब्त करने की अनुशंसा की है. समिति के जांच रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार गुप्ता ने मेस संवेदक के ऊपर अर्थदंड लगाया है. बता दें कि इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार की रात 30 से अधिक छात्रों की तबीयत भोजन के बाद अचानक बिगड़ गई थी. खाना खाते ही छात्रों को सिर चकराने एवं उल्टी की शिकायत होने लगी. छात्रों की हालत पर कॉलेज प्रबंधन के पदाधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए. उन्होंने छात्रों को पुलिस प्रशासन की मदद से आधा दर्जन एम्बुलेंस की सहायता से जीएमसीएच बेतिया भेजा था. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें स्वस्थ बताया और सभी छात्र वापस छात्रावास लौट गए. सिविल इंजीनियरिंग के एक छात्र की थाली में छिपकली मिली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version