19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन जांच अभियान में दो लाख 43 हजार का जुर्माना

यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी लगातार वाहन जांच अभियान चला रहे है.

बेतिया. यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी लगातार वाहन जांच अभियान चला रहे है. बुधवार को जिले के बेतिया गोपालगंज पथ में मंगलपुर, बेतिया छपवा पथ में नानोसती, बेतिया अरेराज पथ में जगदीशपुर में जिला परिवहन पदाधिकारी ललन प्रसाद ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान ओवरलोडिंग एक ट्रक एवं आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टर टेलर को पकड़ा गया. जांच के दौरान यातायात नियमों की अवहेलना करनेवाले वाहनों पर जुर्माना भी लगाया गया. इस दौरान एक ट्रक एवं आधा दर्जन ट्रैक्टरों टेलरों को जब्त करते हुए उन्हें नजदीकी थाने को सौंप दिया गया. डीटीओ ललन प्रसाद ने बताया कि बुधवार को चलाये गये वाहन जांच अभियान में यातायात नियमों की अनदेखी व अवहेलना करनेवाले वाहनों को दो लाख 43 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. इसके अलावे मोटरयान निरीक्षक, प्रवर्तन पदाधिकारी स्तर से भी अलग अलग क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चलाकर वाहनों पर जुर्माना किया जा रहा है. डीटीओ ने बताया कि यातायात नियमों की अवहेलना करनेवालों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जायेगा. वाहन जांच अभियान लगातार जारी है. उन्होंने यह भी कहा कि जो भी वाहन स्वामी टैक्स डिफाल्टर है या पॉलूशन, इंश्योरेंस, समेत अन्य कई भी कागजातों को सभी वाहन स्वामी को चाहिए कि वे अपने कागजातों को अपडेट करा लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें