चनपटिया . चनपटिया के चूहड़ी पंचायत के वृति टोला गांव में गुड्डू मिश्रा के घर छठ पूजा देखने के लिए फ़िनलैंड से दंपति पहुंचे हैं. ग्रामीण इलाके में पहुंचे विदेशी दंपति को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. गुड्डू मिश्रा के चचेरे भाई प्रवीण मिश्रा फिनलैंड में आइटी कंपनी चलाते हैं. प्रवीण मिश्रा ने बताया कि फ़िनलैंड में रहने के क्रम में उनका संपर्क पासी लेपानेन व उनकी पत्नी ईली लेपानेन से हुई. प्रवीण बताते हैं कि अक्सर वहां छठ पूजा को लेकर चर्चा होती थी. इस पर पासी व ईली दंपति ने छठ पूजा देखने की इच्छा जताई. उन्होंने बताया कि लेपानेन दंपति वहां गौशाला चलाते हैं. जहां उनका अक्सर आना जाना होता है. उन्होंने बताया कि लेपानेन दंपति उनके साथ दीपावली के पहले उनके साथ घर आये हैं. दोनो दंपति ने उनके परिवार के साथ दीपावली भी मनाई है तथा वे छठ पूजा देखने के लिए खासे उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि ईली व पासी दोनो छठ घाट पर जाएंगे और मेरे परिवार व यहां के छठ व्रती महिलाओं के साथ छठ पूजा देखनेआये हैं लेपानेन दंपति के यहां पहुंचने पर भरत मिश्रा, विनय मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, रविकांत उर्फ गुड्डू मिश्रा, विभय रंजन चौबे आदि ने प्रसन्नता जाहिर की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है