Loading election data...

यूरोपियन कंट्री फिनलैंड के एक कपल ने वीटीआर में जंगल सफारी का उठाया लुत्फ

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में पर्यटन सत्र शुरू होते ही लगातार देश सहित विदेशों से भी सैलानी वीटीआर का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 9:54 PM

वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में पर्यटन सत्र शुरू होते ही लगातार देश सहित विदेशों से भी सैलानी वीटीआर का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं. रविवार को यूरोपियन कंट्री फिनलैंड से पहुंचे एक कपल ने जंगल सफारी कर यहां के प्राकृतिक और नैसर्गिक सुंदरता का खूब आनंद लिया. फिनलैंड के जोड़े पारसी हारमोंस लेपनान और इर्जालीना लेपनान वीटीआर पहुंच यहां की सुंदरता से अभिभूत हो गए. पारसी हारमोंस ने बताया कि हम पहली बार बिहार के नेपाल सीमा पर वीटीआर की सुंदरता को देखने पहुंचे हैं. हम लोग बेतिया निवासी नेहा कुमारी और उनका परिवार जो फिनलैंड में रहता करता है, उनके साथ बिहार दौरे पर पहुंचे हैं. यहां के मुख्य पर्व में शामिल छठ का नाम हमने काफी सुना था. उसे देखने के उद्देश्य से हम लोग बिहार पहुंचे हैं. ऐसा सुना है कि छठ पर्व पर मन्नतें पूरी हो जाती हैं. यहां आकर यहां के परिवेश और वीटीआर की सुंदरता को देख हम लोग मंत्र मुग्ध हो गए हैं. मौका मिलने पर हम फिर यहां पहुंच कर यहां की सुंदरता से रूबरू होंगे. वन विभाग द्वारा पर्यटकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं को देख हमें काफी संतुष्टि मिली है. यहां की विधि व्यवस्था से भी हम काफी संतुष्ट हैं. सफारी के दौरान कुछ वन्यजीवों का नजदीक से दीदार करना हमें काफी रोमांचित किया. वाल्मीकिनगर रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि पर्यटकों की संतुष्टि ही हमारी संतुष्टि है. हमारा उद्देश्य है कि पर्यटन पर आए सभी पर्यटक यहां से संतुष्ट होकर लौटें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version