गोली मारकर महिला की हत्या मामले में सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
स्थानीय थाना के चुरिहरवा गांव में महिला के घर में घुस देर रात गोली चला हत्या मामले में पुलिस की माथापच्ची बढ़ गयी है.
रामनगर. स्थानीय थाना के चुरिहरवा गांव में महिला के घर में घुस देर रात गोली चला हत्या मामले में पुलिस की माथापच्ची बढ़ गयी है. मृतका के पति सरयू राय ने कुछ महीने पूर्व जमीनी विवाद में उसकी पिटाई करने वाले सात लोगों को ही इसके लिए दोषी बता नामजद किया है. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि चुरिहरवा में महिला की हत्या में सरयू राय ने लिखित शिकायत कर मामले का खुलासा किया है. इसमें बताया गया है कि गुरुवार की रात 1:20 बजे मौसम खराब होने से बिजली कट गयी. इस बीच उसके साथ सोए बेटे श्रवण के बगल में सोई बेटी रेशमी कुमारी को उनके कमरे के बगल में दो लोग खड़े दिखे. इसके लिए उसने लालटेन जलाया. इस बीच उनके रिश्तेदार अजय और संजय राय में से एक ने गोली चला उसकी पत्नी की हत्या कर दी. नतीजा वे बेसुध होकर चौकी पर गिर गयी. उसने खुलासा करते हुए यह भी कहा है कि गोली चलाने वाले दो के अलावा अज्ञात लोगों को वे पहचान नहीं सके. कुछ दिन पूर्व हुए जमीनी विवाद में शामिल सात लोगों के शामिल होने का शक है. आरोपियों में चुरिहरवा निवासी अजय राय, संजय राय, लौरिया थाना के भरवा टोली निवासी टीमल राय व सविता देवी, मछरगावा मटियरिया निवासी गुलाब राय, रामनगर के धनरपा निवासी गोविंद राय शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है