बिजली चोरी में छह पर एफआइआर
बिजली चोरी के खिलाफ नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के द्वारा कार्रवाई तेज कर दी है.
बेतिया.बिजली चोरी के खिलाफ नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के द्वारा कार्रवाई तेज कर दी है. इस क्रम में नगर निगम क्षेत्र के पूर्वी गोनौली में जोनल एसटीएफ द्वारा छापेमारी हुई. दो दर्जन से भी अधिक उपभोक्ता परिसर की औचक जांच की गई. जांच के दौरान कुल 06 उपभोक्ताओं के परिसर में सरकारी बिजली की चोरी छापेमारी के दौरान पकड़ा गया. कनीय अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि जांच के दौरान जब टीम नंदू यादव के यहां पहुंची तो उनके द्वारा मीटर बायपास करके विद्युत ऊर्जा की चोरी करते पाया गया.इसके बाबत पूछ ताछ करने पर उनके और अन्य करीब 20 लोगों द्वारा बिजली कंपनी के एसटीएफ कर्मियों के साथ गाली गलौज और धक्का मुक्की की गई. इसको लेकर मुफस्सिल थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है.इधर सहायक अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि अनेक उपभोक्ता सीधे एलटी (लो टेंशन) सप्लाई वायर में टोका फसा कर बिजली का चोरी से उपयोग कर रहे थे. सहायक अभियंता ने बताया कि कईयों को मीटर बायपास कर के बिजली की चोरी करते पकड़ा गया है.पकड़े गए लोगों के विरुद्ध मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. आपूर्ति प्रशाखा शहरी क्षेत्र दो के कनीय अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि एसटीएफ मोतिहारी, विद्युत कार्यपालक अभियंता आपूर्ति सदर प्रमंडल के निर्देश पर टीम गठित कर अभियान चलाकर कर छापेमारी की जा रही है. पूर्वी गोनौली में छापेमारी की गई. इस दौरान 06 लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए. कार्रवाई के क्रम में जेई ने बताया कि कंपनी द्वारा डिस्कनेक्शन की कार्रवाई के बाद बिजली का उपयोग कर रहे थे. बकाया की वजह से उनकी बिजली काट दी गई थी. बावजूद स्मार्ट मीटर बाईपास कर संबंधित लोगों द्वार बिजली की चोरी की जा रही थी. वहीं कुछ लोग सीधे एलटी लाइन से ही टोका फंसा कर बिजली चोरी की जा रही थी. पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सभी लोगों को मिलाकर करीब 1,45,815 रुपया जुर्माना लगाया गया है तथा मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. टीम में एसटीएफ के कनीय विद्युत अभियंता रवि कुमार, मृत्युंजय कुमार, राजेश मुखिया, राहुल यादव, अखिलेश कुमार ,राज कुमार, अखिलेश कुमार, गुड्डू कुमार, अरमान आलम आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है