नगर निगम के कर्मियों को बंधक बनाने के मामले में प्राथमिकी
मामले में नगर आयुक्त शंभू कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कालीबाग थाना में प्रतिवेदन भेजा है.
बेतिया . 29 मई को नगर के छावनी वार्ड पांच में अस्थाई अतिक्रमण हटाने गए नगर निगम के पदाधिकारियों व कर्मियों को बंधक बनाकर दुर्व्यवहार करने, धमकी देने व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज होगी. मामले में नगर आयुक्त शंभू कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कालीबाग थाना में प्रतिवेदन भेजा है. नगर आयुक्त ने बताया है कि वार्ड पांच में नाले पर बने निर्माणधीन अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम के पदाधिकारी व कर्मी गए थे. इसी दौरान बसवरिया इमली चौक के विवेक शर्मा, छावनी के अजय सहनी, मोहम्मद शमीम खान, नरोज खान अनूप यादव, अब्दुल्ला खान उर्फ टुन्ना खा, अजय साह उर्फ काजू, राजेंद्र प्रसाद यादव की पत्नी किरण देवी व 20-25 अज्ञात अतिक्रमण हटाने में व्यवधान उत्पन्न करने लगे. गाली गलौज करते हुए निगम के पदाधिकारी व कर्मियों को दो घंटे तक बंधक बनाए रखा. नौकरी लेने की धमकी दी तथा स्टांप पेपर मंगाकर जबरदस्ती हस्ताक्षर करने के लिए उन लोगों पर दबाव बनाने लगे. पुलिस पदाधिकारी के हस्तक्षेप से पदाधिकारी और कर्मचारी बंधन मुक्त हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है