योगापट्टी. अनुमंडल डाक अधिदर्शक वृजेश कुमार पांडेय ने आवेदन देकर योगापट्टी थाना क्षेत्र के चौमुखा पंचायत के डाक वाहक रितेश कुमार पर विभाग के 5 लाख 20 हजार 5 सौ 16 रुपये का गबन करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी के आवेदन पर जिला सहायक डाक अधीक्षक और योगापट्टी डाकघर के उप डाक पाल सरोज नट ने भी चौमुखा डाकघर के डाक वाहक रितेश कुमार द्वारा विभाग के लाखों रूपया का गबन कर डाकघर के प्रति लोगों के विश्वास व भरोसा को तोड़ने से छुब्ध होकर उपरोक्त डाक वाहक पर प्राथमिकी दर्ज कर विभागीय कार्रवाई कराने के लिए अपनी गवाही दर्ज कराई है. आवेदन में डाक अधिदर्शक वृजेश कुमार पांडेय ने बताया है कि थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी रितेश कुमार पिता आनंदी महतो शाखा डाकघर चौमुखा में ग्रामीण डाक वाहक के पद पर थे और वर्तमान में विभाग के लाखों रूपये गबन के आरोप में अनुपस्थित चल रहे हैं. अपने डयूटी के दौरान डाक वाहक रितेश कुमार विभाग से प्राप्त आरआईसीटी डिवाइस मशीन जिससे रुपए की जमा निकासी होता है, उसका दुरुपयोग करते हुए अपनी पत्नी शिवा देवी एवं दो पुत्र अजीत कुमार एव उदय कुमार के बचत खाता में जनवरी 2023 से अप्रैल 2023 तक अलग-अलग तिथियों में गलत तरीके से विभाग का रूपये जमाकर सरकारी राशि पांच लाख बीस हजार पांच सौ सोलह रुपये का गबन किए हैं. दर्ज प्राथमिकी के साथ डाक विभाग द्वारा आरोपों के संबंधित जांच में आरोपी डाक वाहक का विभाग के रूपये का गबन करने का स्वीकृति (इकरार) पत्र संलग्न किया गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है