नामांकन के दौरान जुलूस व भीड़ लेकर प्रखंड कैंपस पहुंचने वालों पर दर्ज होगी एफआइआर

पैक्स चुनाव के दौरान भीड़ व जुलूस लेकर प्रखंड कार्यालय में प्रवेश करने वाले अभ्यर्थियों के विरूद्ध प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 8:51 PM

नरकटियागंज. पैक्स चुनाव के दौरान भीड़ व जुलूस लेकर प्रखंड कार्यालय में प्रवेश करने वाले अभ्यर्थियों के विरूद्ध प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. भीड़ भाड़ के साथ प्रवेश पर उनके विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. प्रखंड के 22 पैक्सों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर यहां प्रशासनिक स्तर पर तैयारी जोर शोर से शुरू है. पैक्स चुनाव के लिए यहां 11, 12 और 13 नवंबर को पूर्वान्ह 11 बजे से 3 बजे तक प्रखंड कार्यालय में अभ्यर्थी नामांकन कर सकेंगे. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा नामांकन पत्र स्वीकृत किया जाएगा. वही सदस्यों के नामांकन के लिए पंचायत वार पांच काउंटर प्रखंड कार्यालय में बनाये गये हैं. यहां सदस्यों के आरक्षित कोटि एससी, एसटी, बीसी, इबीसी एवं सामान्य सदस्यों के नामांकन पत्र लिए जाएंगे. नामांकन को देखते हुए विधि व्यवस्था के संधारण के लिए अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. साथ ही शिकारपुर और साठी थानाध्यक्षों से गैर जमानतीय वारंटियों की सूची मांगने को लेकर एक पदाधिकारी नियुक्त करने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि नामांकन के दिन भीड़ या जुलूस लेकर प्रखंड मुख्यालय में प्रवेश करने वालों के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. पैक्स चुनाव के लिए बनाये गये हैं 75 बूथ नरकटियागंज में पैक्स चुनाव को लेकर यहां 75 बूथ बनाये गये हैं. मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो और किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से बूथवार जहां दंडाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है. वही मतदाताओं को प्रभावित करने वालों पर भी प्रशासन की नजर रहेगी. निर्वाची पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह ने बताया कि यहां 26 नवंबर को चुनाव है. सभी आवश्यक तैयारी पूरी की जा रही है. बता दें कि नरकटियागंज प्रखंड में पैक्स चुनाव अच्छे तरीके से संपन्न हो सके, इसके लिए जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बीडीओ सूरज कुमार सिंह को जिम्मेवारी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version