12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल कॉलेज के ब्वॉयज हॉस्टल में लगी आग

गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज यानि जीएमसीएच के ब्वॉयज हॉस्टल में रविवार को शॉट सर्किट से अचानक आग लग गई.

बेतिया . गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज यानि जीएमसीएच के ब्वॉयज हॉस्टल में रविवार को शॉट सर्किट से अचानक आग लग गई. ब्वॉयज हॉस्टल के तीसरे तल पर स्थित एक कमरे में लगी इस आग का धुआं पूरे बरामदे में फैल गया. आग की भनक लगते हीं पूरे परिसर में हड़कंप मच गई. छात्रों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि इस घटना से अफरातफरी का माहौल रहा. मेडिकल कॉलेज के 2020 बैच के छात्र शिवम कुमार ने बताया कि उनके कमरे में बिजली का बोर्ड टूटा हुआ था. इसकी सूचना उन्होंने कॉलेज प्रशासन को कई बार दी थी, लेकिन इसके बाद भी इसे दुरूस्त नहीं कराया गया. इधर, रविवार को लगभग 10:30 बजे जब वह कॉलेज की लाइब्रेरी में अध्यनरत थे, तभी अचानक हॉस्टल से उन्हें फोन आया कि उनके आवास में आग लग गयी. शिवम ने बताया कि उनका आवास तीसरे तल पर कमरा नंबर 323 में है. जब वह पहुंचे तो देखा कि पूरे कमरे से आग की लपटे निकल रही है और हॉस्टल के अन्य छात्र पानी डाल रहे हैं. छात्रों ने बताया कि आग से अस्सी हजार का लैपटॉप, चार स्मार्ट वॉच, कई जूते, अलमारी में रखी कई महत्वपूर्ण वस्तुएं जलकर खाक हो गई. छात्रों का कहना है कि सात दिन बाद परीक्षा है, जिसकी तैयारी करने के क्रम में वह लाइब्रेरी गए थे और यह घटना हो गयी. तृतीय तल पर रहने वाले छात्र आश्विन कुमार, पीयूष अनुराग, शुभम कश्यप, अभिषेक कुमार पांडे, आलोक चंद्रा आदि ने बताया कि आग की भनक लगते हीं वें लोग उसे स्थल पर बने फायर ब्रिगेड सिस्टम की ओर भागे. उसके डोर को तोड़कर पाईप का टैप खोला, लेकिन पाइप से पानी नहीं आ रहा था. अंततः बाल्टी का सहारा लिया गया. इतना ही नहीं आग लगने के चलते हॉस्टल की बिजली स्वतः कट जानी चाहिए, लेकिन वह सिस्टम भी काम नहीं कर रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें