मंगरहरी गांव में लगी आग से हजारों की संपत्ति खाक

अंचल क्षेत्र के मंगरहरी गांव में सोमवार की देर रात अचानक लगी आग से किशोरी पटेल का घर, घर में रखा अनाज वस्त्र और ईलाज के लिए रखा गया रुपये समेत सब कुछ जल कर खाक हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 8:58 PM

नरकटियागंज. अंचल क्षेत्र के मंगरहरी गांव में सोमवार की देर रात अचानक लगी आग से किशोरी पटेल का घर, घर में रखा अनाज वस्त्र और ईलाज के लिए रखा गया रुपये समेत सब कुछ जल कर खाक हो गया है. वहीं एक भैंस भी जल कर मर गयी है. अग्निपीड़ित रामसती देवी ने बताया कि वे लोग रात में खाना खाकर सो गये करीब 11 बजे अचानक से आग लग गयी. उसके पति अपाहिज हैं. किसी तरह वो अपने पति को घर से निकाल कर बाहर ले गयी. आग से उसका सब कुछ जलकर खाक हो गया है. इलाज के लिए तीन चार हजार रुपये रखी थी वो भी जल गया. उसके जीने का सहारा भैंस थी वो भी जल कर मर गयी है. पंसस शौकत अली ने आग लगने की पुष्टि की है. इधर अग्निपीड़ित रामसती देवी ने अंचल कार्यालय और शिकारपुर थाना में आवेदन दिया है. इधर अंचलाधिकारी सुधांशु शेखर ने बताया कि आग लगने की सूचना पर राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है. सरकारी नियमानुसार अग्निपीड़ित परिवार को मदद दी जाएगी. आग से दो घर जले, लाखों की क्षति योगापट्टी .अंचल के भवानीपुर पंचायत के जगदम्बापुर भरपटीया वार्ड नंबर 9 में सोमवार रात करीब 11 बजे गौरी चौधरी और लक्षमण चौधरी के घर में अचानक आग लग गई, मौके पर भारी संख्या में लोगों की हूजूम जुटी व दमकल के गाड़ियों के साथ पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. तब-तक गौरी चौधरी और लक्षमण चौधरी का घर जलकर राख हो चुका था. अग्नि पीड़ित गौरी चौधरी और लक्षमण चौधरी ने बताया कि अगलगी की घटना में करीब छह लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. इधर, श्रीनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी सीओ को दी गई है. पीड़ित घर वालों से आवेदन लेकर मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. इधर सीओ प्रज्ञा नैनम ने बताया कि अगलगी की सूचना प्राप्त हुई है. पीड़ित परिवार को आपदा से मिलने वाली सहायता जल्द मुहैया कराई जाएगी. राजस्व कर्मचारी को जांच करने के लिए घटनास्थल पर भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट आते ही तत्काल पॉलीथिन शीट दे दी जाएगी. वहीं भवानीपुर पंचायत के मुखिया सुरेश पाल ने पीड़ित परिवार को समझा बुझा कर हर संभव मदद करने की बात करने की बात कही. मौके पर जिला पार्षद लालबाबू चौधरी ने पहुंच कर अग्निपीड़ित परिवारों का हाल जाना है और उन्हें मदद की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version