नरकटियागंज . शिकारपुर थाना क्षेत्र के मुरली गांव में शुक्रवार की रात अचानक लगी आग से एक फूस की झोपड़ी समेत करीब एक लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है. पीड़ित गृहस्वामी ललन यादव ने बताया कि बगल में पक्का घर का निर्माण कराया जा रहा है.इस वजह वे झोपड़ी में रह रहे थे. उसमें निर्माण के लिए कीमती लकड़ी भी रखी गयी थी. आग लगने से उसमें रखे सखुआ का 40 पीस कड़ी, गेहूं, धान जलकर नष्ट हो गया है. आधी रात को घटी घटना में संयोग रहा कि आग की लपट उठते देख ललन यादव की नींद खुल गई और कोई अनहोनी नहीं हुई.मुखिया रीना देवी ने घटना की पुष्टि की है. मुखिया ने बताया कि पीड़ित गृहस्वामी को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा. सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है मामले में सरकारी नियमानुसार पीड़ित को मदद दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है