Loading election data...

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, नगद समेत घर में रखा सभी सामान खाक

थाना क्षेत्र के डाबरिया पंचायत के बैकुंठवा गांव में मंगलवार की दोपहर बिजली की शाॅर्ट सर्किट से अचानक लगी आग से जसमोद्दीन खां के घर समेत 50 हजार नगद गहना, बाइक, साइकिल, सिलाई मशीन कपड़ा अनाज सहित सब कुछ जलकर राख हो गया. ग्रामीणों के सहयोग व काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2024 8:39 PM

नौतन.थाना क्षेत्र के डाबरिया पंचायत के बैकुंठवा गांव में मंगलवार की दोपहर बिजली की शाॅर्ट सर्किट से अचानक लगी आग से जसमोद्दीन खां के घर समेत 50 हजार नगद गहना, बाइक, साइकिल, सिलाई मशीन कपड़ा अनाज सहित सब कुछ जलकर राख हो गया. ग्रामीणों के सहयोग व काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस बीच पूरा घर व घर में रखे सभी समान जलकर राख हो गया है. पीड़ित जसीमुद्दीन खां, पूर्व मुखिया कमलेश लाल श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र सिंह आदि ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घर के सभी लोग खेतों में काम करने गये थे. तभी अचानक बिजली की शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई. जब तक सूचना पर लोग इक्कठा होते तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया. घटना की सूचना अंचलाधिकारी सह बीडीओ को दे दिया गया है. सीओ सह बीडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. संबंधित राजस्व कर्मी को जांच का निर्देश दिया गया है.सरकारी स्तर पर जो सहायता होगी पीड़ीत परिवार को दिया जाएगा.

मझौलिया में आग लगने से तीन घर जलकर राख

मझौलिया. प्रखंड में आग का तांडव जारी है. अभी बखरिया पंचायत में लगे आग की तपिश ठंडी भी नहीं हुई है कि अग्नि देव का प्रकोप बहुअरवा पंचायत स्थित वार्ड नंबर 5 चैनपुर में देखने को मिला. जहां अचानक लगी आग से तीन घर जलकर राख में तब्दील हो गए. अगलगी का शिकार चंद्र देव महतो, वकील महतो तथा रीठा महतो हो गए और उनका आशियाना छिन गया. कपड़ा बर्तन उपस्कर आभूषण नगदी समेत तीन बेढी में रखा अनाज भी आग में जलकर राख हो गया. इस अगलगी में तीन मवेशी भी झुलस गए हैं. ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया. इस संदर्भ में अंचलाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेज कर क्षति का आकलन कराते हुए जल्द ही सरकारी सहायता उपलब्ध करा दी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version