घर व कपड़ा दुकान में गैस सिलेंडर से लगी आग, 15 लाख की क्षति
कैथवलिया चौक स्थित शिवकांत प्रसाद के घर व कपड़ा दुकान में बुधवार की रात चाय बनाते समय गैस सिलेंडर बलास्ट होने से आग लग गयी.
चनपटिया . कैथवलिया चौक स्थित शिवकांत प्रसाद के घर व कपड़ा दुकान में बुधवार की रात चाय बनाते समय गैस सिलेंडर बलास्ट होने से आग लग गयी. इस अगलगी की घटना में करीब 15 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. इस अगलगी के बाद घंटों अफरातफरी मची रही. भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
पीड़ित कपड़ा दुकानदार शिवकांत प्रसाद ने बताया कि अगलगी में नगद तीन लाख रुपये, करीब पांच लाख रुपये मूल्य का गहना, सात लाख रुपये मूल्य के कपड़े समेत वाशिंग मशीन, इन्वर्टर, बैट्री, अनाज जलाकर राख हो गये. उन्होंने बताया कि रात्रि करीब 8 बजे के आसपास मेरी पत्नी चाय बना रही थी, तभी अचानक से गैस सिलेंडर से रिसाव होने लगा और आग पकड़ लिया. देखते ही देखते आग सिलेंडर तक पहुंच गया और सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. हो हल्ला होने पर आसपास के लोग दौड़ कर आये और आग बुझाने का प्रयास करने लगे. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.हार्डवेयर दुकान में शॉट सर्किट से लगी आग, आठ लाख का नुकसान
इधर चनपटिया नगर के वार्ड नंबर 8 स्थित आनंद हार्डवेयर के गोदाम में बिजली के शॉट सर्किट से आग लग जाने के कारण करीब 8 लाख रुपये के प्लास्टिक का सामान,पेंट आदि जलकर राख हो गये. यहां भी भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है