एक्सिस बैंक के शाखा में लगी आग, मची भगदड़
नगर के वार्ड संख्या 15 महहात्मा गांधी मार्ग अवस्थित एक्सिस बैंक की शाखा में रविवार की शाम अचानक आग लग गई.
नरकटियागंज . नगर के वार्ड संख्या 15 महहात्मा गांधी मार्ग अवस्थित एक्सिस बैंक की शाखा में रविवार की शाम अचानक आग लग गई. इससे आस पास के दुकानदारो में भगदड़ मच गयी. दुकानों का शटर बंद होने लगा और लोग घरों से बाहर निकलने लगे. बताया गया कि जिस बिल्डिंग में बैंक संचालित होता है, वहां रसोई गैस का कारोबार भी होता है. ऐसे में लोग सशंकित हो गये और भगदड़ की स्थिति बन गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और शिकारपुर पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया. फायर ब्रिगेड की टीम 4:15 बजे से आग बुझाने में लगी रही..स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगने की घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हो सकती है. हालांकि रविवार के दिन बैंक बंद होने के कारण किसी अधिकारी और कमी से संपर्क नहीं हुआ. फायर ब्रिगेड कर्मियों को भी पहले मंजिल पर अवस्थित बैंक का गेट तोड़ने में भारी मशक्कत करनी पड़ी. धुआं पूरी तरह से फैल गया. करीब डेंढ़ घंटे में आग पर किसी तरह काबू पाया गया. घंटे से बैंक में लगी आग को बुझाने का प्रयास हो रहा है. उधर, घटना के बाद ग्राउंड फ्लोर पर संचालित सभी दुकान ताबड़तोड़ बंद होने लगे. घटना की सूचना पर शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचकर बचाव कार्य में लगे रहे. शहर के महात्मा गांधी रोड अवस्थित उस बैंक के पास फायर ब्रिगेड के बड़े वाहनों का पहुंचना काफी मुश्किल हो रहा है. बैंक से करीब 60 मीटर की दूरी पर उस रोड में नाला निर्माण होने के कारण पत्थर और बालू गिराए गए हैं, जिससे वाहनों का आवागमन मुश्किल हो रहा है. वार्ड संख्या 15 के पार्षद कृष्णा प्रसाद देवीलाल ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका से इंकार नही किया जा सकता. बैंक रिहायशी इलाके में संचालित होता है तीन माह पूर्व बैंक को कही अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए लिखा गया है. ——— बैंक के नीचे होता है रसोई गैस का कारोबार अति व्यस्त महात्मा गांधी मार्ग में जिस बिल्डिंग में एक्सिस बैंक संचालित होता है उसमें दुकाने तो है ही. रसोई गैस का कारोबार भी होता है. संयोग अच्छा था कि जिस समय बैंक में आग लगी उस आग की चिंगारी नीचे नहीं पहुंची और रसोई गैस में आग नहीं लगी. वरना कुछ भी हो सकता था. स्थानीय लोगो का कहना है कि दिन में रसोई गैस का भंडारण होता है और प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है. जबकि कई बार अधिकारियों को शिकायत की गयी. नगर के अति व्यस्त मार्ग होने से सहां भीड़ सर्वाधिक होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है