21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bettiah News : रसोई गैस के रिसाव से राजकीय प्राथमिक विद्यालय खालवा टोला तुमकड़िया में लगी आग, घंटों मची रही अफरातफरी

Bettiah News : अंचल क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय खालवा टोला तुमकड़िया में सुबह मध्याह्न भोजन बनाने के क्रम में आग लग गई.

Bettiah News : बैरिया. अंचल क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय खालवा टोला तुमकड़िया में सुबह मध्याह्न भोजन बनाने के क्रम में आग लग गई. जिसे झोपड़ी के बने वर्ग कक्ष तथा रसोई घर जलकर खाक हो गए. हालांकि इसमें किसी छात्र की हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. प्रधानाध्यापक उमेश हाजरा ने बताया कि विद्यालय मदन चौधरी की जमीन में लगभग पांच वर्षों से चल रहा था. जिस पर फूस की झोपड़ी बनी हुई थी और उसी में बच्चों को पढ़ाया जाता था. सोमवार को विद्यालय में प्रार्थना समाप्त होने के बाद गर्मी के कारण कुछ बच्चों को बाहर निकाल कर पढ़ाया जा रहा था. तभी मध्याह्न भोजन बनाने के क्रम में गैस के रिसाव से झोपड़ी में आग लग गई तथा वर्ग कक्षा में रखे बेंच-डेक्स, मध्याह्न भोजन की थाली, अलमीरा, ट्रंक तथा ट्रंक में रखे सामान सहित विद्यालय की सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जलकर खाक हो गए. उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को एक आवेदन देकर इसकी सूचना दी गई है.

Bettiah News : कैसे लगी आग रसोइया की जुबानी

इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमेश हाजरा ने बताया कि विद्यालय में कल 120 बच्चे पढ़ाई करते हैं. जिसमें से सोमवार को सभी बच्चे उपस्थित थे. जिनके लिए मध्यान्ह भोजन बनाने की तैयारी चल रही थी. मध्याह्न भोजन बनाने के लिए विद्यालय में तीन रसोईया रखी गई हैं. जिसमें भागमती देवी, जानकी देवी तथा लालझड़ी देवी हैं. सुबह जब जानकी देवी भोजन बनाने के लिए जैसे ही गैस का सिलेंडर ऑन करके चूल्हे में माचिस बार कर जलाया. इस समय सिलेंडर में भी आग लग गई. यह देख रसोईया शोर करते हुए वहां से भागी, तब तक फूस की बनी झोपड़ी में आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसे पर काबू पाना मुश्किल था. देखते हैं देखते सभी वर्ग कक्ष में रखे बैंच-डेक्स जलकर खाक हो गए. आग देख बच्चे तथा शिक्षक वहां से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें