नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के पुरैनिया गांव में देर रात एक घर में आग लगने से लाखों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. सूचना पर पहुंची अग्निशमन और शिकारपुर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से घर में रखे नगदी, आभूषण, कपड़े, अनाज समेत अन्य जरूरत की समान जलकर खाक हो गई. वहीं पीड़ित गृहस्वामी बृजेश साह ने बताया कि उनके घर पर कोई भी नहीं था. पूर्व से ही भूमि विवाद चल रहा था. आशंका है कि भूमि विवाद के कारण ही उनके घर में पेट्रोल छिड़ककर किसी अज्ञात लोगों ने आग लगा दिया है. पीड़ित ने मामले को लेकर थाने में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं घटना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई हैं. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना पर जांच की गयी. वहीं सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है. जांच रिपोर्ट मिलने पर सरकारी नियमानुसार सरकारी मदद दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है