गन्ना के खेत में लगी आग से लाखों रुपये का गन्ने का फसल जलकर राख
इनरवा थाना क्षेत्र के उस्ताद बहुअरवा गांव से उत्तर सरेह में गन्ने के खेत में लगी आग से लगभग तीन बीघे में लगी गन्ना का फसल जलकर राख हो गया.
मैनाटांड़. इनरवा थाना क्षेत्र के उस्ताद बहुअरवा गांव से उत्तर सरेह में गन्ने के खेत में लगी आग से लगभग तीन बीघे में लगी गन्ना का फसल जलकर राख हो गया. इस अगलगी में लाखों रुपये का नुकसान किसानों को हुआ है. घटना शनिवार के अपराह्न का है. मिली जानकारी के अनुसार पुआल के ढेर में लगी आग से उड़ी चिंगारी से उस्ताद बहुअरवा गांव से उत्तर नहर के पास लालू यादव उस्ताद बहुअरवा, नवानी राम झझरी, रेयाजुल मियां पिड़री और लालाबाबू पटेल उस्ताद बहुअरवा के खेतों में लगी गन्ने की फसल में आग लग गयी. लोगों ने जब आग की लपटों को देखा तो खेत की ओर भागे. वहीं इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गयी. ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड के कर्मियों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया. इस अगलगी में लाखों रुपये की क्षति का अनुमान है. इधर जिला परिषद प्रतिनिधि अखिलेश्वर प्रसाद उर्फ झूनू ने प्रशासन से पीड़ित किसानों के लिए राहत की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है