देसी पिस्टल के साथ पांच गिरफ्तार
मनुआपुल पुलिस टीम ने एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में छापेमारी कर अपराध की साजिश रचते पांच युवकों को गिरफ्तार किया है.
बेतिया . मनुआपुल पुलिस टीम ने एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में छापेमारी कर अपराध की साजिश रचते पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी शनिवार की देर शाम मैनाटांड़ रोड स्थित गोकुलधाम के पीछे सरेह के एक परित्यक्त मकान में की गई. एससडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि मनुआपुल थाना क्षेत्र के खैरटिया निवासी राहुल कुमार, नगर के अंबेडकर कॉलोनी निवासी सर्वेश कुमार व तीन किशोरों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से दो देशी पिस्टल, चार कारतूस, विभिन्न कंपनियों के पांच मोबाइल फोन व दो चाकू बरामद किया गया है. सभी गोकुलधाम सरेह के एक परित्यक्त मकान में हथियार के साथ एकत्रित हुए थे और अपराध की साजिश रच रहे थे. जानकारी के अनुसार मनुआपुल थाना के प्रशिक्षु दारोगा कमलेश भगत क्षेत्र में निकले थे. इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि कुछ बदमाश हथियार के साथ एकत्रित होकर अपराध की साजिश रच रहे हैं. सूचना पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर उनके पास से पिस्टल, कारतूस, मोबाइल फोन व चाकू बरामद हुआ. जिसे पुलिस जब्त कर ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है