बेतिया.नगर निगम प्रशासन शनिवार को पूर्णत: एक्शन मोड में दिखा. नगर के आलोक भारती रोड, सत्यनारायण पेट्रोल पंप, सोवाबाबू चौक, संत कबीर रोड, मिरचइया पुल आदि इलाके के सड़क व नाले से अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया. नगर निगम के कर्मी और पदाधिकारियों ने जेसीबी से सड़क व नाले को अतिक्रमण कर बनाए गए झुग्गी झोपड़ी और दुकानों को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान करीब पांच दर्जन दुकानों को तहस-नहस किया गया है. तोड़ी गई झोपड़ियों को नगर निगम जब्त कर ली है. तीन ट्रेलर सामान को जब्त किया गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों की भारी भीड़ लगी रही. दुकानदार अपने-अपने सामान को समेटते नजर आए. सुबह में ही नगर निगम प्रशासन दलबल और जेसीबी के साथ सत्यनारायण पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे और यहां सड़क किनारे और नाले के स्लैब पर बनाए गए झुग्गी झोपड़ी को तोड़ना शुरू किया. नाले व सड़क किनारे की भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाए गए झोपड़ियों, शेड, गुमटी आदि को हटा दिया गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान अफरा तफरी का माहौल रहा. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. वाहन मालिकों से वसूला गया जुर्माना, दो बाइक जब्त अतिक्रमण हटाने के दौरान सड़क किनारे अवैध ढंग से पार्क किए गए वाहन मालिकों से निगम के कर्मियों ने जुर्माना वसूला. कार व बाइक मालिकों तथा कुछ दुकानदारों से 7500 रुपये जुर्माना वसूला गया. दो बाइक के मालिकों के मौजूद नहीं रहने पर निगम के कर्मियों ने उन्हें जब्त कर लिया. अतिक्रमण हटाने के दौरान सामान क्षतिग्रस्त होने के डर से लोग अपना सामान समेटने लगे. सामान ढोने के लिए लोग ठेला ढूंढते रहे. इसके पूर्व नगर के कई इलाके से अतिक्रमण हटाया गया था. लेकिन कुछ लोगों ने अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा कब्जा कर लिया था. अतिक्रमण हटाने के लिए पूर्व से ही तिथि निर्धारित कर दी गई थी. नाले के स्लैब पर गुमटी रखने और झुग्गी झोपड़ी बनाने के कारण सफाई में दिक्कत हो रही थी. इस कारण नगर निगम प्रशासन ने नाले से अतिक्रमण हटाने की योजना बनाई है. नगर के कई इलाके से सड़क व नाले से अतिक्रमण हटाया गया है. आम लोगों की सुविधा के लिए यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. शंभू कुमार, नगर आयुक्त, बेतिया
अतिक्रमणकारियों के पांच दर्जन दुकानें ध्वस्त, चला निगम का बुलडोजर
नगर निगम प्रशासन शनिवार को पूर्णत: एक्शन मोड में दिखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement