ठकराहा. थाना क्षेत्र के रूप टोला में मंगलवार को आग लग गई. जिसमें पांच घर जलकर राख हो गए. आग लगने की वजह चूल्हे की चिंगारी बताई जा रही है, जो मनोहर चौधरी के घर से उठी थी.आग उस समय लगी जब लोग खाना खाकर घर से बाहर अलाव के पास बैठे थे, कि अचानक आग की लपटे तेज हो गई और पूरा घर धुआं से भर गया. शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए और कड़ी परिश्रम के बाद आग पर काबू पाया गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने की अग्निशमन टीम को दी. लेकिन जब तक अग्निशमन की टीम पहुंची, तब तक घर में रखा सारा समान जलकर राख हो गया था. आग लगने से मनोहर चौधरी, अशोक चौधरी, बुलेट चौधरी, अनवर चौधरी, और दीपक चौधरी के फूस नुमा घर जल गए और घर में रखे बर्तन, कपड़ा, अनाज और जरूरी कागजात जल कर खाक हो गए. इस घटना की सूचना सीओ सुमित राज को दी गई है, सीओ ने जांच के बाद पीड़ितों को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है