इंडियन एटीएम पर नगर निगम ने लगाया पांच लाख जुर्माना
नगर के बेलबाग बंगाली कॉलोनी स्थित इंडियन एटीएम पर नगर निगम ने पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. एक सप्ताह में जुर्माना की राशि जमा कर सरकारी जमीन से एटीएम हटाने का निर्देश दिया गया है.
बेतिया.नगर के बेलबाग बंगाली कॉलोनी स्थित इंडियन एटीएम पर नगर निगम ने पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. एक सप्ताह में जुर्माना की राशि जमा कर सरकारी जमीन से एटीएम हटाने का निर्देश दिया गया है. इस बावत नगर आयुक्त शंभू कुमार ने बेंगलुरु की कंपनी इंडिया पेमेंट्स लिमिटेड को पत्र भेजा है. भेजे पत्र में नगर आयुक्त ने बताया है कि कंपनी की ओर से नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बेलबाग बंगाली कॉलोनी वार्ड 32 में खेसरा संख्या 36 में सरकारी सड़क की भूमि पर अवैध रूप से एटीएम स्थापित किया गया है, जो गैर कानूनी है. सड़क की भूमि पर एटीएम स्थापित होने से वहां आने जाने वाले लोगों को तो परेशानी होती ही हैं, नाला का सफाई कार्य भी बाधित हो गया है. इससे बरसात के मौसम में सड़क का पानी ओवरफ्लो हो सकता है. नगर आयुक्त ने बताया कि इसके पहले भी दो फरवरी को कंपनी को एटीएम हटाने का नोटिस दिया गया था. बावजूद सरकारी जमीन से एटीएम नहीं हटाया गया. इस कारण बिहार नगरपालिका अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में कंपनी को पांच लाख रुपये जुर्माना किया गया है. जुर्माना की राशि एक सप्ताह के भीतर नगर निगम के कोष में जमा कर सरकारी जमीन से एटीएम हटाने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है