वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में वन्यजीवों का आतंक इन दिनों काफी बढ़ चला है. इसी दौरान विगत दो दिनों में बंदर और आवारा पागल कुत्ते ने हमला कर पांच लोगों को अपना शिकार बनाया है. जिसमें लक्ष्मीपुर निवासी कमलेश साह का तीन वर्षीय पुत्र छोटू कुमार एवं रमपुरवा निवासी सद्दाम अंसारी का तीन वर्षीय पुत्र सईन अंसारी को बंदर ने हमला कर जख्मी कर दिया. वहीं लक्ष्मीपुर निवासी राजेंद्र राम की 21 वर्षीय पुत्री इंदु कुमारी, तीन आरडी वाल्मीकिनगर निवासी विजय कुमार गुप्ता का ढाई वर्षीय पुत्र कान्हा कुमार, लवकुश घाट निवासी दुर्गेश कुशवाहा का आठ वर्षीय पुत्र सौर्य कुशवाहा को आवारा पागल कुत्ते ने काट कर जख्मी कर दिया. परिजनों द्वारा सभी को उपचार के लिए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वाल्मीकिनगर ले जाया गया. जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ. विकास कुमार द्वारा जांच के बाद सभी को एंटी-रेबीज का टीका दिया गया है. इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकिनगर रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि बंदर स्वभाव से शरारती होते हैं. उनके साथ छेड़छाड़ ना करें. सतर्क और सजग रहे.
बंदर व पागल कुत्ते के काटने से पांच लोग हुए जख्मी
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में वन्यजीवों का आतंक इन दिनों काफी बढ़ चला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement