योगापट्टी. थाना क्षेत्र के मच्छरगांवा नगर पंचायत के विशुरपुरवा गांव की 30 वर्षीय महिला ललीता देवी की हत्या मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने ललिता देवी की हत्या के मामले में उसके पति, देवर समेत पांच लोगों की गिरफ्तारी की है. पुलिस का दावा है कि महिला के साथ दुष्कर्म भी किया गया था. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपितों के साथ पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दी है. मामले में एक युवती की भी गिरफ्तारी हुई है, जो इस घटना में आरोपियों के साथ संलिप्त थी. 48 घंटे के अंदर पुलिस इस हत्या मामले का पर्दाफाश कर ली है. थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि थाना क्षेत्र के बिशुनपुरवा गांव कब्रगाह से 14 जून को ललिता नाम के महिला की लाश बरामद की गई थी. महिला की गला रेत हत्या की गई थी. पुलिस ने इस कांड का उद्भेदन कर ली है. इस मामले में पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक ललिता देवी की मां शिकारपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव निवासी बिकाऊ महतो की पत्नी जोना देवी ने अज्ञात के खिलाफ हत्या के मुकदमा दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि मृतक ललिता देवी का रेप कर चाकू से गला रेत कर हत्या करने के आरोप में मृतक के पति मच्छरगांवा विशुनपुरवा गांव निवासी राजेश कुमार महतो, देवर राजा कुमार, गांव का ही राहुल कुमार, अखिलेश वारी व एक युवती को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस सूत्रों की माने तो अवैध संबंध को लेकर इस घटना को दिया अंजाम दिया गया है. ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत बेतिया. नरकटियागंज-सुगौली रेल खंड स्थित छावनी रेलवे गुमटी के दक्षिणी करीब 100 मीटर दूरी पर अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. घटना मंगलवार की दोपहर करीब 11 बजे की है. ट्रैक पर शव को देख आस-पास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची बानूछापर ओपी पुलिस ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की. हालांकि, खबर प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो सकी. बानूछापर ओपी प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि 72 घंटे तक शव को पहचान के लिए रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि शव क्षतविक्षत हालत में रेलवे ट्रैक से मिला है. उसके शरीर पर गुलाबी रंग का शर्ट तथा ब्लू रंग का हाफ पैंट है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है