मॉडल स्कूल के रूप में विकसित होंगे जिला मुख्यालय के पांच प्लस टू स्कूल

जिला मुख्यालय के पांच प्लस टू स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जायेगा. कार्यकारी जिला शिक्षा अधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग विशेष योजना के तहत इसकी पहल शुरू कर दी गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 9:13 PM

बेतिया. जिला मुख्यालय के पांच प्लस टू स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जायेगा. कार्यकारी जिला शिक्षा अधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग विशेष योजना के तहत इसकी पहल शुरू कर दी गई है. जिसके तहत पांच स्कूलों का चयन मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने के लिए किया गया है. इन विद्यालयों के परिसर को उद्यान के रूप में विकसित किया जाएगा. चहारदीवारी व सुसज्जित गेट के साथ शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी. वहीं विद्यालय को हरित परिसर के रूप में विकसित करने के साथ मॉडर्न टेक्नोलॉजी से भी जोड़ा जाएगा. छात्र छात्राओं के लिए अलग-अलग स्मार्ट शौचालय भी बनाए जाएंगे. शहर के राज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, केपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आमना उर्दू प्लस टू स्कूल व राज्य संपोषित कन्या प्लस टू विद्यालय मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने के लिए चयन करने की प्रकिया हो रही है. इन स्कूलों में संसाधन व सुविधाएं बढ़ा स्मार्ट स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा. शहर के चयनित इन स्कूलों के भवनों को नया लुक देने के साथ कमरों में एसी व फर्श पर टाइल्स लगाए जाएंगे. मॉडल स्कूल के रूप में चयनित शहर के पांचों स्कूलों में वर्ग कक्षों में एसी लगाए जाएंगे. जिसके बाद यहां नामांकित छात्र-छात्राएं वातानुकूलित कमरों में बैठ कर पठन-पाठन कर सकेंगे. बिहार राज्य आधारभूत संरचना निगम के कार्यपालक अभियंता मनोज पांडेय ने बताया कि जिले के पांच स्कूलों को मॉडल स्कूल में विकसित करने का प्रस्ताव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version