पांच हजार लीटर इथेनॉल, टैंकर व बोलेरो बरामद, तीन गिरफ्तार
स्थानीय पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर पलिया गांव से लगभग पांच हजार लीटर इथेनॉल बरामद कर लिया.
रामनगर. स्थानीय पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर पलिया गांव से लगभग पांच हजार लीटर इथेनॉल बरामद कर लिया. इसके साथ ही एक टैंकर, एक बोलेरो को भी बरामद किया है. इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. छापेमारी दल का नेतृत्व एसडीपीओ नंदजी प्रसाद ने किया. उनके साथ स्थानीय थानाध्यक्ष ललन कुमार और पुलिस बल मौजूद रहे. इस क्रम में पलिया गांव से एक टैंकर एक बोलेरो और 31 बड़े ड्रम में रखे इथेनॉल को बरामद किया गया. साथ ही 5 गैलन भी मिले है. 24 ड्रम पूरी तरह भरे है. बाकी ड्रम और गैलन में थोड़ी-थोड़ी मात्रा में इथेनॉल मौजूद है. आरोपियों में गया जिला अंतर्गत अतरी थाना में भोजपुर निवासी शिवनंदन प्रसाद, उसरी निवासी महेश यादव, रामनगर थाना के पलिया फुलवरिया निवासी राज किशोर साह को गिरफ्तार किया गया है. सूचना थी कि इस इथेनॉल में अन्य पदार्थों को मिला पेट्रोल बनाया जाता था. इस बाबत थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पलिया गांव से लगभग पांच हजार लीटर इथेनॉल बरामद किया गया है. एक टैंकर एक बोलेरो और तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है