शुक्रवार से पांच दिनों तक अत्यधिक वर्षापात की संभावना, 24 घंटे के लिए फ्लैश फ्लड की भी चेतावनी जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार ने शुक्रवार से अगले 05 दिनों के लिए पश्चिम चम्पारण जिले में मौसम संबंधी चेतावनी जारी की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 8:23 PM

बेतिया. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार ने शुक्रवार से अगले 05 दिनों के लिए पश्चिम चम्पारण जिले में मौसम संबंधी चेतावनी जारी की गयी है. इसमें शुक्रवार को अत्यधिक, भारी वर्षापात एवं बहुत भारी वर्षापात की संभावना व्यक्त की गयी है. इसके साथ ही अत्यधिक वर्षापात के कारण अगले 24 घंटे के लिए फ्लैश फ्लड की चेतावनी जारी की गयी है. इसी परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए बैठक सम्पन्न हुयी. जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, एनडीआरएफ के टीम कमांडर, कार्यपालक अभियंता, बाढ़/जल निस्सरण प्रमंडल आदि को अलर्ट करते हुए ऐहतियातन सभी प्रकार की व्यवस्थाएं करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि अत्यधिक वर्षापात, फ्लैश फ्लड से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें. किसी भी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं होनी चाहिए, इसके लिए कारगर उपाय करें. उन्होंने निर्देश दिया कि नदियों के किनारे निवास करने तथा संभावित बाढ़ से प्रभावित होने वाले व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए प्रॉपर माईकिंग कराना सुनिश्चित करें. इसके साथ ही अत्यधिक वर्षापात से बचाव के लिए आमजनों को जागरूक करें. जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, बाढ़/जल निस्सरण प्रमंडल को निर्देश दिया कि तटबंधों की सतत निगरानी करें एवं आवश्यकतानुसार तुरंत सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करें. उन्होंने ने अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन विभाग, पश्चिम चम्पारण एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारी को उक्त कार्य कर सतत मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, श्री रामानुज प्रसाद सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version